नई दिल्ली (नेहा): पचमढ़ी के घने जंगलों में कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी जंगल सफारी पर पहुंचे। उनके साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और कई अन्य नेता भी मौजूद थे। सुबह-सुबह जंगल की सैर का मजा लेते हुए सभी नेता एक साथ दिखे. हरी-भरी वादियां, जंगली जानवरों की आवाजें और ठंडी हवा ने सबको तरोताजा कर दिया।
सफारी के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात की. उन्होंने गंभीर मुद्दा उठाया। कहा कि हरियाणा चुनाव में बड़ा धांधली हुआ है। उन्होंने बताया, “हरियाणा वाला प्रेजेंटेशन आपने देखा? वहां 25 लाख वोट चोरी हुए। आठ में से एक वोट गायब कर दिया गया।” राहुल ने दावा किया कि डेटा देखने के बाद उन्हें यकीन हो गया है कि यही खेल मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी हुआ है।
उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर सीधा आरोप लगाया। कहा, “ये बीजेपी और इलेक्शन कमीशन का सिस्टम है। दोनों मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं।” राहुल ने बताया कि उनके पास और भी सबूत हैं, जिन्हें वे धीरे-धीरे सबके सामने लाएंगे। मुख्य मुद्दा वोट चोरी का है, लेकिन अब इसे एसआईआर (साइबर क्राइम) से जोड़कर छिपाने की कोशिश हो रही है।


