नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली-एनसीआर में आज (मंगलवार) सुबह से ही मौसम ठंड बना हुआ है। अब कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बताया गया कि मध्य दिल्ली में तेज बारिश हो रही है और सड़कों पर पानी भर गया है। उधर, कमला नगर में भी झमाझम बारिश हो रही है। यहां भी सड़कों पर बारिश का पानी भर गया और लोगों को परेशानी हो रही है।
वहीं, दिल्ली में तेज बारिश होने से फिर घरों के डूबने का खतरा लोगों को सिर पर मंडरा रहा है। उधर, कई मार्गों पर भी जलभराव होने से वाहनों की रफ्तार थम जाती है और ऐसे में वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते हैं।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और बिजली चमकने के आसार हैं। ज्यादातर जगह हल्की जबकि कुछ जगह मध्यम वर्षा हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 एवं 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अगले कई दिन गर्मी के तेवर हल्के रहने और तापमान में गिरावट भी बने रहने की संभावना है।