डूंगरपुर (राघव): जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। सोमवार रात चोरों ने आसपुर के आदिनाथ जैन मंदिर को अपना निशाना बनाया। चोर मंदिर के शिखर पर लगे 10 तोले सोने के कलश को काटकर चुरा ले गए. घटना के बाद जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है।
आसपुर कस्बे में आदिनाथ जैन मंदिर के पदाधिकारी अनिल नागदा ने बताया कि इन दिनों मंदिर के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। सोमवार रात के समय चोरों ने मंदिर को अपना निशाना बनाया। चोरों ने मंदिर के शिखर पर लगे 10 तोले सोने के कलश को काटा और चुरा ले गए। सुबह जब जैन धर्मावलंबी मंदिर पहुंचे तब घटना का पता चला। इसके बाद मौके पर जैन समाज के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर आसपुर थाना पुलिस भी मौके पहुंची। पुलिस ने चोरी के संबंध में जानकारी ली है। मंदिर की ओर से चोरी की रिपोर्ट लेकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंदिर में चोरी की घटना पर जैन समाज ने आक्रोश जताया है। घटना के जल्द खुलासे की मांग की है। गौरतलब है कि आसपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।