जयपुर (नेहा): राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने एक घायल के शरीर से अलग हुए हाथ को फिर से जोड़ने में सफलता प्राप्त की है। अलवर जिले के जसप्रीत सिंह का पुत्र जसवीर (6) का 20 जुलाई को घास काटने की मशीन से हाथ अलग हो गया था।
उसी दिन रात 9.15 बजे कटे हुए हाथ के साथ बच्चे को लेकर उसके पिता एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने इमरजेंसी में तुरंत पुनर्रोपण की प्रक्रिया शुरू की। यह ऑपरेशन वरिष्ठ आचार्य एंव विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में विभाग व निश्लेतना विभाग की टीम ने किया। छह घंटे चला यह ऑपरेशन सफल रहा।