नई दिल्ली (राघव): लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत सोमवार को हो सकती है। सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चर्चा की शुरुआत करेंगे। राजनाथ के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और सांसद अनुराग ठाकुर के चर्चा में भाग लेने की उम्मीद है।
वहीं राज्यसभा में इस पर मंगलवार को चर्चा होगी। पीएम मोदी लोकसभा और राज्यसभा दोनों में चर्चा के दौरान भाग ले सकते हैं। विपक्ष लंबे वक्त से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहा है। शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक के बाद इसे लेकर सहमति बनती दिख रही है।