मुंबई (नेहा): बॉलीवुड डायरेक्टर और ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट साजिद खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान वो एक दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। सेट पर एक्सीडेंट हुआ, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। हादसे के वक्त वो एकता कपूर के प्रोडक्शन की शूटिंग कर रहे थे। उनकी बहन फराह खान ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उनकी सर्जरी हुई है और अब वो ठीक हैं। साजिद खान की बहन फराह खान ने एक्सीडेंट की पुष्टि की। साथ ही ये भी बताया कि सर्जरी सक्सेसफुल रही। उन्होंने कहा, ‘सर्जरी हो गई है। अब वो बिल्कुल ठीक हैं। रिकवरी हो रही है।’
पिछले महीने अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले साजिद खान लंबे समय के बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया था। साजिद खान बॉलीवुड डायरेक्टर होने के साथ-साथ टीवी पर्सनैलिटी भी हैं। उन्होंने ‘हाउसफुल 2’ और ‘हमशक्ल’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है। टीवी पर कई शो होस्ट किए और जज भी बने। साल 2018 में उनपर कई महिला कलाकारों ने #MeToo मूवमेंट के तहत उनपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थ।
इसके बाद कुछ समय के लिए उन्हें निर्देशन छोड़ना पड़ा था। उन्होंने ‘बिग बॉस 16’ में हिस्सा लिया था। लेकिन इसके बावजूद उनके करियर को उड़ान नहीं मिली। फराह खान भी डायरेक्टर की कुर्सी छोड़कर इस समय यूट्यूबर बन गई हैं। वो अपने कुक दिलीप के साथ व्लॉग बनाती हैं। उन्होंने खुद कहा है कि जितना उन्होंने फिल्मों से नहीं कमाया, उतना यूट्यूब से कमा चुकी हैं।


