मुंबई (पायल): बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान एक बार फिर अपने अंदाज से फैशन की दुनिया में छा गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने करीबी दोस्त और मशहूर डिजाइनर विक्रम फडणवीस के भव्य फैशन शो में शोस्टॉपर बनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यह खास मौका विक्रम फडणवीस के फैशन इंडस्ट्री में 35 साल पूरे होने के जश्न का था, जहां सलमान ने मंच पर कदम रखते ही माहौल में अपने ‘भाईजान स्वैग’ से चार चांद लगा दिए।
मुंबई में आयोजित इस ग्रैंड शो की थीम थी ‘विंटेज इंडिया’, जिसमें पारंपरिक भारतीय कला और कारीगरी का जश्न मनाया गया। करीब सौ से ज्यादा मॉडल्स ने रैंप पर वॉक किया। दिलचस्प बात ये है कि इस इवेंट में जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी शामिल थीं। जब सलमान रैंप पर वॉक कर रहे थे तो सामने ऑडियंस में जया बच्चन बैठी थीं।