नई दिल्ली (नेहा): बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के सालों पुराने बॉडीगार्ड और करीबी दोस्त शेरा के पिता का गुरुवार को निधन हो गया। ऐसे मुश्किल वक्त में एक्टर अपने करीबी शेरा के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का 88 वर्ष की आयु में कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया। इस दुखद मौके पर सलमान खान शेरा के घर पहुंचे और उन्हें गले लगाकर ढांढस बंधाया। इस पल का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख लोग काफी इमोशनल हो रहे हैं और दोनों की खास बॉन्डिंग की चर्चा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सलमान भारी सुरक्षा के बीच अपनी कार से शेरा के घर पहुंचते नजर आए। जैसे ही वह कार से उतरे शेरा ने हमेशा की तरह उनकी कार का दरवाजा खोला। वो पहले से ही एक्टर के इंतजार में खड़े थे। गाड़ी से उतरते ही सलमान खान ने शेरा को गले लगाया और शेरा भावुक नजर आए। उनकी आंखें नम हो गईं। इसके बाद सलमान खान कुछ देर के लिए शेरा के घर रुके और परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना जाहिर की। इसके बाद उन्हें वहां से निकलते हुए देखा गया।