नई दिल्ली (पायल): सिनेमा जगत की चकाचौंध से अपना नाम बनाने वाले कई ऐसे सितारे रहे हैं, जिन्होंने जीवन के अंतिम दौर में ग्लैमर्स लाइफ का त्याग कर ईश्वर की शरण में खुद को सौंपा है। इस मामले में नया नाम टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार (Nupur Alankar) का शामिल हो रहा है। एक्टिंग करियर में 150 से ज्यादा टीवी शोज और मूवीज करने वालीं नूपुर अब संन्यासी बन चुकी हैं।
सोशल मीडिया पर नूपुर अलंकार के मोंक लुक की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। जो इस बात की गवाही दे रहे हैं कि अध्यात्म की तरफ अभिनेत्री का लगाव काफी बढ़ गया है।
90s के दौर से लेकर नए जमाने तक छोटे पर्दे पर अपनी शानदारी का जलवा बिखेरने वालीं नूपुर अलंकार ने एक्टिंग को साल 2022 में ही अलविदा कह दिया था। इसके बाद से लगातार वह प्रभु की भक्ति में लीन नजर आईं और इसकी तस्वीरों-वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करती दिखीं।


