गाजियाबाद (नेहा): कड़ाके की सर्दी को ध्यान में रखकर शिक्षा विभाग ने जिले के आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को पांच जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि डीएम के निर्देश पर स्कूलों को बंद कराया गया है। इसके साथ ही कक्षा नौ से 12 तक के छात्र स्कूलों में नौ बजे से ही आ सकेंगे। नौ बजे से पहले छात्रों को बुलाने पर संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा। सीबीएसई, आइसीएसई, वित्त विहीन, शासकीय और अशासकीय स्कूल भी इस आदेश के दायरे में रहेंगे। सरकारी प्राथमिक स्कूलों में पहले से ही 15 जनवरी तक के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।