ब्रैम्पटन (पायल): कनाडा में नाटक निर्देशन के क्षेत्र में प्रमुख स्थान रखने वाली चंडीगढ़ की बेटी शबीना सिंह ने कल लाल बटन ग्रुप के सहयोग से सतरंग थिएटर में नाटक ‘सियाचिन’ प्रस्तुत किया। इस नाटक के सफल प्रदर्शन के माध्यम से दर्शकों को ग्लेशियर में अत्यंत कठिन जीवन से अवगत कराया गया।
यह नाटक आदित्य रावल द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया था और राघवदत्त द्वारा अनुवादित किया गया था। शबीना सिंह के निर्देशन में इसका मंचन कनाडा सरकार की फंडिंग से ब्रैप्टन के क्लार्क थिएटर में प्रदर्शित किया गया।
बता दे कि सियाचिन दुनिया का सबसे ऊंचा और ठंडा युद्ध क्षेत्र है जहां पूरे साल बर्फ जमी रहती है और तापमान 50 डिग्री तक गिर जाता है। नाटक में पात्रों के माध्यम से सेना के जवानों द्वारा ऐसी कठिन जगह पर निभाए गए कर्तव्य पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर सूबेदार शब्बीर नकवी की भूमिका विवेक शर्मा, ब्रिगेडियर हुसैन इलाही की भूमिका रोहित गैलेरिया और नीलिमा क्लैरिस एडमन ने बेहतरीन भूमिका निभाई। इसके साथ दर्शकों के अलावा रेडियो होस्ट गुरविंदर सिंह वालिया, सनी चाहल, इंदु चाहल, दलबीर कथूरिया, चंडीगढ़ के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर चंचल सिंह आदि मौजूद रहे।


