जम्मू (नेहा): गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं । इस दौरान उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। शाह ने तवी ब्रिज का भी निरीक्षण किया, जहां बाढ़ के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं।
यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब लगातार बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में जलभराव और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। गृहमंत्री ने राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की और प्रशासन को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।