नई दिल्ली (नेहा): भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी शिखर धवन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूर्व खिलाड़ी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। धवन को अवैध सट्टेबाजी ऐप को लेकर ईडी ने तलब किया है। धवन को कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को बुलाया गया है।
धवन का ये मामला अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़ा है। प्रचार में इस्तेमाल की गई धवन की तस्वीर को लेकर ईडी उनसे पूछताछ करेगी। अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल धवन से पूछताछ जारी है। ईडी धवन से वित्तीय लेन-देन मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पूछताछ कर रही है।
शिखर से पहले सुरेश रैना से भी पूछताछ हो चुकी है। उन्हें भी ईडी ने समन भेजा था। दरअसल रैन 1एक्सबेट से ऐप जुड़े हुए हैं। इसको लेकर ईडी ने स्टार खिलाड़ी से 8 घंटे पूछताछ की थी। सूत्रों ने बताया कि ईडी इस ऐप से उनके रिलेशन और प्रचार से की गई कमायी और दोनों पक्षों के बीच संचार के माध्यम के बारे में पूछताछ करना चाहती है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का बाजार काफी बड़ा है। ये बाजार 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का है और 30 प्रतिशत की दर से तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। भारत में लाखों की संख्या में यूजर्स ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। केंद्र सरकार ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए मंच को बंद करने करने के लिए 2022 से जून 2025 तक 1,524 आदेश जारी कर चुकी है।