नई दिल्ली (नेहा): स्मृति ईरानी बीते कई दिनों से छोटे परदे पर हुई वापसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में स्मृति ईरानी को तुलसी के किरदार में एक बार फिर से देखकर फैन्स बेहद खुश हैं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को ज्यादा से ज्यादा लोग देख रहे हैं। यह टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह पहले स्थान पर बना चुका है। ‘अनुपमा’ जैसे लोकप्रिय शो को पीछे छोड़ते हुए ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ करने के साथ स्मृति ईरानी टीवी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस भी बन गई हैं।
कई रिपोर्ट्स में यह बार-बार दावा किया जा रहा है कि स्मृति ईरानी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में अपने किरदार तुलसी को निभाने के लिए 14 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रही हैं। इस फीस के साथ स्मृति ईरानी ने टीवी इंडस्ट्री की सभी अदाकाराओं को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें हिना खान प्रति एपिसोड 2 लाख रुपये लेती हैं तो वहीं दूसरी ओर ‘अनुपमा’ के लिए रुपाली गांगुली 3 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में स्मृति ने इस चर्चा की पुष्टि की। 2000 में तुलसी का रोल निभाने से लेकर टीवी इंडस्ट्री की हाईएस्ट-पेड एक्ट्रेस बनने के सफर के बारे में बात करते हुए रुपाली गांगुली ने कहा, ‘हां, यह केवल पैसे के बारे में बनी है बल्कि यह देखनी वाली कि मैं किस चीज का प्रतिनिधित्व कर रही हूं।’