नई दिल्ली (नेहा): भारत की स्टार महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में मंधाना साउथ अफ्रीका के खिलाफ 32 गेंद में 23 रनों की पारी खेल कर आउट हुईं। इसके साथ ही मंधाना वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादान रन बनाने का रिकॉर्ड अपे नाम कर लिया है।
मंधाना ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क को पीछे छोड़ा है। बेलिंडा क्लार्क ने 1997 में 970 रन बनाए थे। ऐसे में मंधाना ने अब महिला वनडे क्रिकेट में 28 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।