नई दिल्ली (राघव): भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना मंगलवार को आईसीसी महिला टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में शतक जड़ा था। उनके अब 771 रेटिंग अंक हैं जो उनके करियर में सर्वोच्च हैं। वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज ( 774) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (794) पहले स्थान पर हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी फायदा हुआ। शेफाली भी एक स्थान ऊपर चढ़कर 13वें पायदान पर पहुंच गई हैं। वहीं, उनकी साथी खिलाड़ी हरलीन देओल ने 43 रन की अपनी तेजतर्रार पारी के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिर से एंट्री की और वह संयुक्त रूप से 86वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। पाकिस्तानी स्पिनर सादियो इकबाल शीर्ष पर हैं।