हरिद्वार (नेहा): उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई है। भगदड़ आज सुबह मची, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 25 से 30 लोगों के घायल होने की खबर आई है।
कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने भगदड़ मचने की पुष्टि की है और बताया कि भीड़ ज्यादा होने के कारण मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मची। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई हैं। गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर विनय शंकर पांडे भी मौके पर पहुंच गए हैं।