बाराबंकी (राघव): हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद अब यूपी के बाराबंकी जिले में हैदरगढ़ तहसील के अवसानेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर बिजली का तार गिरने से करंट फैल गया। मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाए गए टीन शेड और पाइप में आए करेंट की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 47 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। इसके बाद भगदड़ मच गई। हादसे में घायलों को त्रिवेदीगंज और हैदरगढ़ सीएचसी भर्ती में कराया गया। गंभीर हालत में दो का जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटनास्थल डीएम और डीएसपी पर पहुंचे हैं।
अवसानेश्वर मंदिर अवसानेश्वर मंदिर में तड़के तीन बजे की घटना बताई जा रही है। सावन का सोमवार होने की वजह से भीड़ ज्यादा उमड़ी थी। बताया जा रहा है कि एक बंदर के बिजली के तार पर कूदने से तार टूट गया। बिजली का तार टूट कर मंदिर के मेन गेट पर गिर गया है। तार गिरने से टीन शेड और पाइप में करंट उतर आया है। दो लोग चपेट में आ गए और मौत हो गई। करीब 47 से ज्यादा लोग घायल है। बात फैल गई। करंट की बात सुनकर ही भगदड़ मच गई। हालांकि इस घटना के बाद मंदिर के हालात सामान्य हैं और लोग कतारों में खड़े होकर दर्शन-पूजा कर रहे हैं। एक मृतक की पहचान प्रशांत पुत्र राम गोपाल निवासी मुबारकपुर थाना लोनीकटरा के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान में प्रशासन जुटा है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है। आज 8 बजे इसी तीर्थ स्थल पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होने का भी कार्यक्रम निर्धारित था। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।