नई दिल्ली (नेहा): सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की। हफ्ते के पहले दिन बीएसई सेंसेक्स 194.21 अंकों (0.24%) की बढ़त के साथ 81,501.06 अंकों पर खुला। जबकि, बुधवार को एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स ने 79.05 अंकों (0.32%) की गिरावट के साथ 24,949.15 अंकों पर कारोबार की शुरुआत की।
बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। शुक्रवार को सेंसेक्स 693.86 अंकों (0.85 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 81,306.85 अंकों पर बंद हुआ था और निफ्टी 213.65 अंकों (0.85 प्रतिशत) के नुकसान के साथ 24,870.10 अंकों पर बंद हुआ था।