नई दिल्ली (नेहा): मोदी सरकार के जीएसटी रेट कट का असर अभी भी शेयर बाजार पर साफ दिख रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार ने जोरदार शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स 200 अंकों की छलांग लगाकर खुला, वहीं एनएसई का निफ्टी भी ग्रीन जोन में तेजी के साथ ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस और बीईएल जैसे बड़े शेयर तेज रफ्तार से भागते नजर आए। जीएसटी कट के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत को लेकर नरम रुख का असर भी बाजार पर दिखा।
सेंसेक्स शुक्रवार के बंद स्तर 80,710.76 से चढ़कर 80,904.40 पर खुला और मिनटों में ही 81,000 का स्तर पार कर गया। इसी तरह निफ्टी भी पिछले बंद 24,741 से उछलकर 24,802.60 पर खुला और फिर 24,831.35 तक पहुंच गया। पिछला हफ्ता भी बाजार के लिए शानदार रहा था। हालांकि शुक्रवार को सेंसेक्स सिर्फ 7.25 अंक गिरकर 80,710.76 पर बंद हुआ और निफ्टी 6.70 अंक बढ़कर 24,741 पर। लेकिन पूरे हफ्ते में सेंसेक्स 901 अंक (1.12%) और निफ्टी 314 अंक (1.28%) चढ़े। इस बढ़त से निवेशकों को भी अच्छी कमाई हुई।