नई दिल्ली (नेहा): हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। वहीं पिछले दिन बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 120.21 अंक गिरकर 84,559.65 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 41.55 अंक गिरकर 25,818.55 अंक पर आ गया।
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुझान के चलते गुरुवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 214.87 अंक गिरकर 84,344.78 पर आ गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 56.1 अंक गिरकर 25,762.45 पर पहुंच गया।
शुरुआती कारोबार में गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार करता रहा, क्योंकि विदेशी निधियों के नए प्रवाह से मिलने वाला समर्थन व्यापार समझौते की अनिश्चितता और जोखिम से बचने की भावना से बेअसर हो गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से सन फार्मा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और मारुति सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाली कंपनियों में शामिल थीं। हालांकि, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और आईटीसी लाभ कमाने वाली कंपनियों में शामिल थीं।


