वॉशिंगटन (पायल): अमेरिका में तूफान और आंधी ने कई लोगों की जान ले ली है। तूफ़ान ने 14,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं और टेक्सास तक पश्चिम में दस लाख से अधिक घरों को बिजली से वंचित कर दिया है। बता दे कि भारी बर्फबारी के कारण यहां सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।
दूसरी ओर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दक्षिण कैरोलिना, वर्जीनिया, टेनेसी, जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना, मैरीलैंड, अर्कांसस, केंटकी, लुइसियाना, मिसिसिपी, इंडियाना और पश्चिम वर्जीनिया में संघीय आपातकालीन घोषणाओं को मंजूरी दे दी है।
जिस दौरान ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर कहा, ‘हम इस तूफान से प्रभावित सभी राज्यों पर नजर रखेंगे और संपर्क में रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे।’
इसके अतिरिक्त, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने कहा कि सत्रह राज्यों और कोलंबिया जिले ने मौसम संबंधी आपात स्थिति घोषित कर दी है।


