नई दिल्ली (नेहा): बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपमकमिंग फिल्मों को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं। तमन्ना भाटिया का नाम एक के बाद एक नई फिल्मों से जुड़ रहा है। तमन्ना भाटिया की फिल्मों से जुड़े अपडेट्स भी सामने आ रहे हैं। अब इन सब के बीच तमन्ना भाटिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। तमन्ना भाटिया के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है, जिसमें वो बॉलीवुड के इस एक्टर के साथ नजर आने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं तमन्ना भाटिया की किस एक्टर के साथ फिल्म करने जा रही हैं।
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। इसकी वजह एक्ट्रेस की एक नई अपकमिंग फिल्म है। तमन्ना भाटिया बड़े पर्दे पर एक बार फिर से अपनी नई मूवी के साथ धमाल मचाने वाली हैं। तमन्ना भाटिया बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी केसाथ अगली फिल्म करने जा रही हैं। ये चित्रपति वी शांताराम की लाइफ पर बनी फिल्म होगी।
इस फिल्म में तमन्ना भाटिया सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ लीड रोल में नजर आने वाली है। ‘चित्रपति वी शांताराम’ का निर्देशन अभिजीत देशपांडे करेंगे जो अपनी फिल्म से पहले भी बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुके हैं। इस खबर के सामने आने के बाद तमन्ना भाटिया के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। तमन्ना भाटिया और सिद्धांत चतुर्वेदी की साथ में ये पहली फिल्म होने जा रही है।


