नई दिल्ली (नेहा): टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे फॉर्मेट में खेलता देखने के लिए करोड़ों फैंस एक्साइड है। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था। इसके बाद में 2025 में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। लेकिन वनडे फॉर्मेट में दोनों जल्द ही कम बैक करने वाले हैं। इसके लिए बीसीसीआई 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी टीम का ऐलान करेगा, जिसमें रो-को की वापसी लगभग तय है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई आज 4 अक्टूबर को वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम की घोषणा करने वाला है। बता दें कि भारत को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के बाद 5 मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 29 अक्टूबर से खेलनी है।