नई दिल्ली (नेहा): नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा की एक तस्वीर गुरुवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में दिख रहा है कि आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव लालू यादव और तेजस्वी यादव की कुर्सी पर बैठ कर यात्रा कर रहे हैं। RJD, सुमर केशव सिंह: आरजेडी में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यही है कि पार्टी को चला कौन रहा है? लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव या फिर सांसद संजय यादव? यह सवाल पार्टी समर्थकों के साथ-साथ अब लालू परिवार के भीतर भी गूंजने लगा है। वजह बनी है एक तस्वीर। जिसमें संजय यादव उस ‘फ्रंट सीट’ पर बैठे दिखे, जहां आमतौर पर लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी या नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बैठते थे।
आरजेडी समर्थक आलोक कुमार ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर पोस्ट करते हुए सवाल खड़ा किया कि “फ्रंट सीट तो सदैव शीर्ष नेता की होती है, फिर इस सीट पर संजय यादव कैसे?” इस पोस्ट को खुद लालू-राबड़ी की बेटी और तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने रीपोस्ट कर दिया, जिसके बाद पार्टी में घमासान मच गया।
दरअसल, आज आरजेडी समर्थक आलोक आलोक कुमार ने संजय यादव की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा है कि ‘फंट सीट तो हमेशा शीर्ष नेता की होती है तो, इस सीट पर संजय यादव कैसे?’ यह सवाल इस लिए भी महत्वपूर्ण हो गया क्योंकि इस आलोक कुमार के इस पोस्ट को खुद राहिणी आचार्य ने अपने फेसबुक अकाउंट से रीपोस्ट कर दिया है। जिसके बाद आरजेडी के भीतर घमासान है और शीर्ष नेतृत्व को लेकर ही सवाल खड़ा हो गया है।