मुंबई (पायल): वाइस एडमिरल के स्वामीनाथन ने कहा कि मई में ऑपरेशन सिंधुर के बाद पाकिस्तान का दुनिया भर से हथियार खरीदना चिंता की बात है, जबकि चीन भी अपने आक्रामक रवैये के साथ एक स्थायी चुनौती बना हुआ है।
मुंबई में मौजूद अहम वेस्टर्न नेवल कमांड के हेड सीनियर ऑफिसर ने कहा कि चीनी नेवी पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी नेवी बन चुकी है और पिछले दस सालों में उसने इंडियन नेवी के साइज़ का एक फ्लीट जोड़ा है और यह पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ी से बढ़ रही है। वह बुधवार को ब्रह्मा रिसर्च फाउंडेशन की तरफ से ऑर्गनाइज़ एक सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में बात कर रहे थे।
वाइस एडमिरल स्वामीनाथन ने कहा कि चीनी नेवी के तीसरे एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान की कमीशनिंग, जो पांचवीं और छठी जेनरेशन के फाइटर जेट्स का शोकेस है, कम्युनिस्ट देश की ग्लोबल स्ट्रेटेजिक कहानी और सिग्नल का हिस्सा है।
उन्होंने कहा, “हमारे लिए चिंता की बात यह है कि चीन ने इंडियन ओशन इलाके में 5-8 नेवी के जहाज तैनात किए हैं।” अधिकारी ने कहा कि इसमें वॉरशिप, रिसर्च वेसल, सैटेलाइट ट्रैकिंग वेसल और फिशिंग क्राफ्ट शामिल हैं। उन्होंने कहा, “चीन न सिर्फ साउथ चाइना सी में बल्कि इंडियन ओशन इलाके में भी तेजी से अग्रेसिव होता जा रहा है। इसलिए, चीन हमेशा हमारे लिए एक चैलेंज बना रहेगा।”


