इस्लामाबाद (नेहा): पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्वी सूबे सिंध में सोमवार को एक भयानक हादसा हुआ, जब क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे एक धमाके की वजह से पटरी से उतर गए। इस हादसे में एक शख्स जख्मी हो गया। पाक रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है, ताकि हादसे की असल वजह सामने आ सके।
सुक्कुर रेलवे डिवीजनल सुपरिंटेंडेंट जमशैद आलम ने बताया कि जाफर एक्सप्रेस पेशावर से क्वेटा जा रही थी, जब शिकारपुर के पास एक धमाके की वजह से ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। धमाके के बाद ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई और यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सुक्कुर से रेस्क्यू टीमें फौरन रवाना की गईं।