किश्तवाड़ (नेहा): सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। जिस दौरान सेना ने एक एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद करने में सफलता हासिल की है।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बरामदगी चटरू इलाके के बेरीघौथ-दुगड्डा इलाके से एक नियमित तलाशी अभियान के दौरान की गई है जिसमें एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है। उन्होंने बताया कि एक एके-47, हथियार की एक मैगजीन, कुछ पाकिस्तानी कारतूसों सहित 30 कारतूस और एक दूरबीन बरामद की गई।