गुरदासपुर (राघव): पुलिस जिला बटाला के तहत आते थाना किला लाल सिंह पर 6 अप्रैल 2025 को राकेट लांचर से हमला करने और दिल्ली में बदमाशों को अवैध हथियार आपूर्ति करने के मामले में वांछित कुख्यात करणबीर सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को बटाला से गिरफ्तार किया है। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। काबिलेजिक्र है कि न तो उस समय पुलिस इस हमले को मानने के लिए तैयार नहीं थी और न ही अब कुछ बोलने को। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने गुप्त रूप से 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसकी एफआईआर भी सार्वजनिक नहीं की गई।
इसमें मामले में पहले नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि करणबीर सिंह के रूप में दसवें आरोपित की गिरफ्तारी हुई है, जो कि अमृतसर के गांव चन्ननके कलां का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल ने शनिवार को इस मामले में नामजद दसवें मुख्यारोपी करणबीर सिंह को बटाला से गिरफ्तार कर लिया। हालाकि पुलिस इस मामले में कुछ बताने को तैयार नहीं है, लेकिन पुलिस सूञों के मुताबिक करणबीर गैंग में मुख्य भूमिका निभाता था।
वह नये-नये लड़कों को गैंग से जोड़ने का काम भी करता था। करणबीर होशियारपुर में गारमेंट स्टोर पर काम करता था। वह हैप्पी पाशियां ग्रुप का अहम सदस्य था, जिसने अपने भाई गुरसेवक सिंह को भी गैंग में शामिल कर लिया था, जो कि इसी मामले में पहले गिरफ्तार हो चुका है। करणबीर सिंह (27) पुञ सुरजीत सिंह की अभी शादी भी नहीं हुई है।