नई दिल्ली (नेहा): श-विदेश में नाम कमाने वाले पंजाबी कलाकार दिलजीत दोसांझ एक बार फिर चर्चाओं में हैं। हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म ‘पंजाब 95’ का पहला पोस्टर सामने आया है, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। पोस्टर में दिलजीत का लुक इतना बदला हुआ है कि उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो रहा है।
दिलजीत ने यह पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सांझा किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। इसमें उनके चेहरे पर जख्मों के निशान है, हाथ बंधे हैं और वे लटके हुए दिखाई दे रहे हैं। यह लुक अब तक की उनकी सभी भूमिकाओं से अलग है। फैंस ने इसे अब तक का सबसे दमदार और चौंकाने वाला लुक बताया है।
आपको बता दें कि जसवंत सिंह खालरा के जीवन की सच्ची कहानी पर बनी इस फिल्म का रिलीज काफी समय से रुका हुआ था। सेंसर बोर्ड ने इसमें 127 कट लगाने के लिए कहा था जिसे लेकर फिल्म निर्माता ने आपत्ति जताई थी। अब इस फिल्म का पोस्टर आने के बाद चर्चा फिर से तेज हो गई है।
गौरतलब है कि दिलजीत इससे पहले अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में आ चुके हैं, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम किया था। इस पर कुछ संगठनों ने नाराज़गी जाहिर की थी। लेकिन ‘पंजाब 95’ में उनका गंभीर और साहसी किरदार दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर रहा है।