कन्नौज (नेहा): राजकीय मेडिकल कालेज में आयोजित आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण कार्यक्रम में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सरकार की योजनाओं से लाभांवित 35 लोगों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र देश का पहला मंदिर है। प्राइमरी शिक्षा की नीव मजबूत होने पर भारत विश्व गुरु बनेगा।बुधवार सुबह 10 बजे राजकीय मेडिकल कालेज के आडिटोरियम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची। यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास के लाभार्थियों को चेक, क्षय रोगियों को पोषण किट, पीएम कुसुम योजना की चेक, कृषि यंत्र के प्रमाण पत्र, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चेक सौंपी।
इसके बाद राज्यपाल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र शिक्षा के लिए पहला मंदिर होता है। जहां पर प्राथमिक शिक्षा और संस्कार मिलते। गर्भावस्था में ही शिशु घर के संस्कार सीखने लगते। आठ वर्ष की आयु तक 80 प्रतिशत बच्चे संस्कार सीेख लेते। जब देश की प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत होगी, तभी देश विश्व गुरु बनेगा।
लखनऊ में ब्रम्होस तैयार हुआ और इसकी टेस्टिंग को सोंचा जा रहा था, तभी आपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान पर उपयोग किया। प्रदेश में छह डिफेंस सेंटर बनाए गए। वहीं, उन्होंने कहा कि मंत्री और विधायक अपने बच्चों को विधायक व सांसद बनने की सीखे न दें। उनको देश की सेवा के लिए वैज्ञानिक व डाक्टर के संस्कार दें। डाक्टर बनने पर सरकारी अनुभव लेकर दो वर्ष बाद निजी अस्पताल खोल लेते, फिर वह विदेश चले जाते। ऐसे लोगों को देश में रहकर सेवाभाव करना चाहिए।
कहा, कोरोना काल में देखने को मिला, कि इलाज को लेकर कीमती मशीनें रहीं, लेकिन उनको चलाने वाले नहीं मिले। इससे मशीनों को खोला ही नहीं जा सका। इसके बाद उन्होंने कहा कि गर्भवती और बच्चों की देखभाल के लिए पुस्तकों को तैयार कराया है। प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में विषयवार उन पुस्तकों को चलाया जाए। इस दौरान राज्यमंत्री असीम अरुण, विधायक कैलाश राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, डीएम आशुतोष अग्निहोत्री, एसपी विनोद कुमार मौजूद रहे।