नई दिल्ली (नेहा): इन दिनों कई सेलेब्स संत प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचते हैं। हाल ही में सिंगर बादशाह को भी प्रेमानंद महाराज के सत्संग में देखा गया। जीवन को लेकर कई सवाल उन्होंने महाराज जी से पूछे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें सिंगर बादशाह, प्रेमानंद महाराज के सत्संग में अपने भाई के साथ पहुंचे हैं। उनके भाई बादशाह की तरफ से सवाल करते हैं? वह पूछते हैं कि हम भाई पहले सोचते थे कि लोगों की मदद करना, सच बोलना ही हमारे जीवन का मकसद है, लेकिन जब सच बोलते हैं तो रिश्ते-नाते दूर हो जाते हैं। ऐसे में क्या करना चाहिए? इस पर प्रेमानंद महाराज उन्हें सत्य की राह पर टिके रहने की सलाह देते हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि प्रेमानंद महाराज से जीवन को लेकर सभी सवाल बादशाह के भाई पूछ रहे हैं। जबकि बादशाह शांत बैठे हुए संत प्रेमानंद महाराज की बात सुन रहे हैं। बादशाह के चेहरे पर सत्संग में होने के कारण एक आत्मिक शांति नजर आ रही है।
सिंगर बादशाह के अलावा भी पिछले दिनों शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा भी प्रेमानंद महाराज के सत्संग में पहुंचे थे। कई नामी सिंगर भी पहले वृंदावन प्रेमानंद महाराज जी से मिलने पहुंच चुके हैं। इसमें मीका सिंह, सिंगर बी प्राक शामिल रहे हैं।