नई दिल्ली (नेहा): साल के आखिरी कारोबारी दिनों में घरेलू शेयर बाजार में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मंगलवार को निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया, जिसके चलते प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक संकेतों में अनिश्चितता और चुनिंदा शेयरों में मुनाफावसूली का असर बाजार की चाल पर साफ दिखा।
एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 आज 25,938.85 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले निफ्टी का पिछला बंद 25,942.10 अंक था। इस तरह आज के कारोबार में निफ्टी 3.25 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज 84,675.08 अंक पर बंद हुआ। इसका पिछला बंद 84,695.54 अंक था। इस लिहाज से सेंसेक्स में 20.46 अंकों की कमजोरी दर्ज की गई। कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव बना रहा, लेकिन अंतिम घंटे में दबाव के चलते यह लाल निशान में बंद हुआ।


