नई दिल्ली (पायल): हाल ही में सउदी अरब में आयोजित जॉय फोरम इवेंट में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के साथ-साथ दुनियाभर के कई मशहूर कलाकार भी शामिल हुए थे। इस इवेंट में स्क्विड गेम (Squid Game) के स्टार्स ली जंग जे और ली ब्युंग-हुन (Lee Byung Hun) भी आए थे।
इस इवेंट में बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान और स्क्विड गेम के स्टार्स का मिलन हुआ और उन्हें साथ में देख फैंस एक्साइटेड हो गए। सोशल मीडिया पर उनकीत तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
दरअशल, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नेटफ्लिक्स की सुपरहिट कोरियन सीरीज ‘स्क्विड गेम’ (Squid Game) के लीड एक्टर ली जंग-जे और ली ब्युंग-हुन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। एक तस्वीर को खुद ली जंग-जे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।