नई दिल्ली (नेहा): वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुझानों और साल के अंत की छुट्टियों के कारण छोटे सप्ताह के कारोबार और कारोबार की मात्रा कम रहने के कारण बुधवार को अस्थिर कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 116.14 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 85,408.70 पर बंद हुआ।
दिन के दौरान इसने 85,738.18 का उच्च स्तर और 85,342.19 का निम्न स्तर छुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 35.05 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 26,142.10 पर आ गया। विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार पूंजी निकासी और सोने के आयातकों से डॉलर की बढ़ती मांग के कारण बुधवार को रुपया शुरुआती बढ़त गंवाकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे गिरकर 89.79 (अस्थायी) पर बंद हुआ।


