नई दिल्ली (नेहा): कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक लव स्टोरी तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म की शूटिंग काफी खूबसूरत खूबसूरत लोकेशन्स पर हुई है जो वेकेशन का माहौल एकदम सेट कर रही है। ”कोई कहता है थिंक अबाउट द फ्यूचर, कोई कहता है पास्ट के हिसाब से चलो, मैं मानता हूं बी इन द मोमेंट, यहां इस जगह”… इस डायलॉग के साथ रे अपना इंट्रो करवाता है।
यह कहानी लॉस एंजिल्स के रहने वाले रे और आगरा की रूही के इर्द-गिर्द घूमती है, जोकि इंटरनेशनल हॉलीडे मनाने जा रहे होते हैं जहां उनकी मुलाकात एक दूसरे से अचानक ही हो जाती है। साथ बिताए समय में दोनों करीब आते हैं और आगे जाकर लव स्टोरी कॉम्पलीकेटेड हो जाती है।


