मुंबई (नेहा): शनिवार रात करीब 11 बजे नायर अस्पताल के डीन को एक ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई, जिससे अस्पताल परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। मेल में अस्पताल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं, लेकिन ये मुंबई की इकलौती जगह नहीं थी जहां बम होने की धमकी मिली। इसके साथ ही मुंबई के डॉमेस्टिक सहार एयरपोर्ट, जो छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का घरेलू हवाई अड्डा टर्मिनल है, वहां भी बम होने की धमकी मिली।
एयरपोर्ट की वेबसाइट पर शनिवार देर रात एक धमकी भरा मेल आया, जिसमें दावा किया गया कि एयरपोर्ट के टॉयलेट में बम रखा गया है। इस सूचना को तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को भेजा गया, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट की गहन तलाशी ली। हालांकि, यहां भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एयरपोर्ट अथॉरिटी और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
अस्पताल में मुंबई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे परिसर की गहन तलाशी ली, लेकिन जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आई। फिलहाल, पुलिस साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी है।