नई दिल्ली (नेहा): साउथ के जाने-माने स्टार प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म कल्कि 2898 एडी 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म से जुड़े एक बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में खबर सामने आई थी कि दीपिका पादुकोण को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद से फिल्म कल्कि 2898 एडी 2 में नई एक्ट्रेस की एंट्री को नई-नई रिपोर्ट सामने आ रही हैं। इन सब के बीच फिल्म कल्कि 2898 एडी 2 से बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का नाम जुड़ रहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया है।
प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी 2 एक बार फिर से खबरों में आ गई है। इसकी वजह फिल्म कल्कि 2898 एडी 2 को सामने आई नई रिपोर्ट है। फिल्म कल्कि 2898 एडी 2 में दीपिका पादुकोण के बाहर होने के बाद लीड फीमेल एक्ट्रेस के तौर पर आलिया भट्ट को कास्ट करना चाहते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद आलिया भट्ट के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन अभी आलिया भट्ट अपनी कई अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी है। देखना होगा आलिया भट्ट इस फिल्म का हिस्सा बन पाती हैं या नहीं। आपको बताते चले कि मेकर्स ने अभी तक आलिया भट्ट की एंट्री को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।