नई दिल्ली (नेहा): विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 इस वक्त सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस बार शो में जो सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही हैं, वो हैं तान्या मित्तल । उन्होंने शो में कुछ ऐसे बयान दिए हैं जिसके लिए वह बुरी तरह ट्रोल हुईं। अब उन्हें टक्कर देने के लिए बिग बॉस के घर में एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री करने वाली हैं।
बिग बॉस के घर में हमेशा से ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने का इंतजार किया जाता है। मिड शो कई बार बिग बॉस कुछ ऐसे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को लेकर आते हैं जो अचानक से टीआरपी बढ़ा देते हैं। 19वें सीजन में भी बिग बॉस के घर में एक बोल्ड हसीना की एंट्री होने वाली है।
यह हसीना हैं शाह रुख खान स्टारर फैन फिल्म में रिपोर्टर की भूमिका निभा चुकीं एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने एक वीडियो के जरिए किया है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नर्स की ड्रेस पहन खुश होकर वह पैप्स को मिठाई बांटती दिखाई दीं।