नई दिल्ली (नेहा): Google की काफी चर्चित सर्विस Google URL Shortener जिसे लंबे लिंक को छोटा और शेयर करने में आसान बनाने के लिए तैयार किया गया था, अब 25 अगस्त 2025 से पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। हालांकि, इस सर्विस को गूगल ने 2018 में ही बंद करने की घोषणा कर दी थी लेकिन अब तक पुराने goo.gl लिंक काम कर रहे थे। लेकिन अब इनका भी अंत तय हो गया है।
23 अगस्त 2024 से ही जब भी कोई यूज़र किसी goo.gl लिंक पर क्लिक करता है उसे एक चेतावनी संदेश दिखाई देता है जो बताता है कि यह लिंक जल्द ही बंद होने वाला है और 25 अगस्त 2025 से ऐसे सभी लिंक काम करना बंद कर देंगे और क्लिक करने पर सीधे 404 एरर पेज खुलेगा।
यह एक ऐसा टूल था जिसकी मदद से कोई भी लंबा URL एक छोटा सा लिंक (जैसे कि goo.gl/xyz123) बनाकर सोशल मीडिया, ईमेल या वेबसाइटों पर आसानी से शेयर किया जा सकता था। लेकिन अब समय के साथ इसके इस्तेमाल में भारी गिरावट देखने को मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून 2024 तक 99% goo.gl लिंक पर कोई गतिविधि नहीं हो रही थी।
अब गूगल ने इस पुरानी सेवा की जगह पेश की है Firebase Dynamic Links (FDL) जो स्मार्ट लिंक की तरह काम करते हैं। यह लिंक किसी यूज़र को सीधे मोबाइल ऐप (iOS या Android) या किसी वेबसाइट के अंदर किसी खास पेज पर ले जा सकते हैं। यानी अब लिंक सिर्फ रीडायरेक्ट नहीं, बल्कि अनुभव को भी बेहतर बनाएंगे। डेवेलपर्स और वेबसाइट ओनर्स जो अब भी पुराने goo.gl लिंक इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द कोई नया URL Shortener अपनाना होगा।
अगर आप अपने पुराने goo.gl लिंक को अब तक अपडेट नहीं कर पाए हैं तो आपके पास 25 अगस्त 2025 तक का समय है। इस तारीख के बाद सभी पुराने लिंक बंद हो जाएंगे और यूज़र्स को सिर्फ एरर मैसेज मिलेगा। इसलिए बेहतर है कि समय रहते आप अपने लिंक को किसी नए और भरोसेमंद URL Shortening टूल से बदल लें ताकि आपकी वेबसाइट या कंटेंट पर ट्रैफिक बना रहे और यूज़र्स को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।