नई दिल्ली (पायल): 80 के दशक में अगर किसी की गायक का दबदबा हिंदी सिनेमा में बना हुआ था तो उनका नाम मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) था। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक गीत गाकर श्रोताओं को दिलों को सुकून पहुंचाया था। आज हम आपके लिए अजीज साहब के उस सॉन्ग की जानकारी लेकर आए हैं, जो रोमांटिक गाने के तौर पर हर किसी की पहली पसंद माना जाता है।
33 साल बाद भी सुरों के सरताज मोहम्मद अजीज के इस गीत को खूब सुना जाता है। आइए जानते हैं कि यहां गायक के कौन से बेस्ट सॉन्ग के बारे में चर्चा की जा रही है।
मोहम्मद रफी और किशोर कुमार की तरह बतौर मोहम्मद अजीज का दौर सिनेमा जगत में काफी शानदार रहा था। 80 से लेकर 90 के दशक की ज्यादातर फिल्मों में अजीज साहब के नगमे सुनने को मिले। उन्हीं में से एक गाना उन्होंने अभिनेता आदित्य पंचोली की फिल्म याद रखेगी दुनिया के लिए गाया था, जिसे 1992 में रिलीज किया गया था।