नई दिल्ली (नेहा): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर की गई TMC सांसद महुआ मोइत्रा की कथित विवादित टिप्पणी अब बड़ा मुद्दा बन गया है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के रायपुर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एक स्थानीय शख्स की शिकायत पर शनिवार को माना पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ।
महुआ मोइत्रा पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (धर्म, जाति, भाषा या जगह के आधार पर लोगों में दुश्मनी फैलाना) और धारा 197 (राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले बयान) के तहत मामला बनाया गया है।