नई दिल्ली (नेहा): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यानी 17 सितंबर 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। पीएम मोदी हर साल अपना जन्मदिन खास तरीके से मनाते हैं।
इस साल पीएम मोदी अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर बुधवार को मध्य प्रदेश में रहेंगे। प्रधानमंत्री धार जिले के भैंसोला गांव जाएंगे और महिलाओं और परिवारों के लिए स्वास्थ्य और पोषण पर आधारित अभियान की शुरुआत करेंगे।
साल 2014 से लेकर 2025 तक पीएम मोदी ने अलग-अलग जगहों पर अपना जन्मदिन मनाया है। उन्होंने कभी अपने जन्मदिन पर किसी योजना का शुभारंभ किया तो कभी बच्चों से मिलने चल दिए।