नई दिल्ली (नेहा): संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। विपक्ष SIR के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है तो वहीं सत्ता पक्ष की कोशिश है कि अहम बिलों पर चर्चा हो। बीते दिन यानी सोमवार को लोकसभा का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया था। सोमवार को सत्र के पहले ही दिन लोकसभा में भारी हंगामा हुआ था। विपक्ष के लगातार शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी और अंत में पूरे दिन का कामकाज नहीं हो सका। लोकसभा को मंगलवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा था।
विपक्षी पार्टियां इलेक्टोरल रोल के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर बहस कराने की अपनी मांगों को लेकर पार्लियामेंट के विंटर सेशन के दूसरे दिन मंगलवार से विरोध प्रदर्शन शुरू करने वाली हैं। यह विंटर सेशन के पहले दिन सदन में हुए हंगामे के बाद हुआ है, जिसमें SIR पर बहस की मांग को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट भी किया था। सरकार ने कहा कि वह चर्चा के खिलाफ नहीं है, लेकिन कोई टाइमलाइन तय नहीं की जा सकती।


