किशनगंज (राघव): बिहार में किशनगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों की की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाइक पर सवार तीन छात्र जा रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 27 पर वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के समीप बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीनों छात्रों की मौत हो गयी। मृतक छात्रों की पहचान पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र निवासी बिट्टू बोशाक (18),कटिहार जिला निवासी अदित नारायण (17) एवं सुजल बोसाक (18) के रूप में की गयी है। तीनों शहर में एक लॉज में रहकर परीक्षा की तैयारी करते थे। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों के परिजनो को घटना की सूचना दे दी गयी है। वहीं, घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।