पटना (पायल): बिहार के वैशाली से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां हाजीपुर-लालगंज एसएच 74 पर बस-ऑटो की भिंड़त में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। टक्कर इतनी खौफनाक थी कि बस-ऑटो दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी अनुसार, करताहां थाना क्षेत्र के कंचनपुर धनुषी गांव के पास की है। मृतकों की पहचान हाजीपुर काजीपुर थाना क्षेत्र के श्यामचक निवासी दिलशेर, वैशाली थाना क्षेत्र के रहिमापुर निवासी राजीव कुमार और शंभू साह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कंचनपुर धनुषी के पास बस-ऑटो की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। वहीं हादसे में 3 लोगों की जान चली गई जबकि 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस सड़क हादसे की जांच में जुट गई है।


