नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने हवाई यात्रियों को बेहतर और प्रीमियम लग्जरी बस सुविधा उपलब्ध करवाने की कड़ी में शुक्रवार से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए प्रीमियम बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है। विश्व में सबसे ज्यादा हवाई यात्रियों की श्रेणी में टॉप 10 में शामिल IGI एयरपोर्ट से यह बस सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। जिसका किराया केवल 199 रुपये रखा गया है। एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी जीएमआर के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि यह लग्जरी बस सेवा दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा, ग्रेटर नोएडा के क्षेत्रों जैसे गोल्फ कोर्स रोड, गौर सिटी आदि तक जाएगी। जिसमें यात्रा का समय ट्रैफिक के आधार पर 130 से 180 मिनट तक रहेगा। यह बस सेवा सर्विस एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और 3 से मिलेगी। जिसमें यात्रियों को लग्जरी सुविधाएं दी जाएंगी।
इन बसों में ऑन-बोर्ड सुविधाएं हर यात्रा को आसान और मजेदार बनाएंगी। टिकट बुकिंग के लिए ऐप, वेबसाइट और अन्य प्लैटफॉर्म जैसे रेडबस, मेकमाईट्रिप और पेटीएम का इस्तेमाल हो सकेगा, साथ ही ऑफलाइन काउंटर भी उपलब्ध होंगे।