पटना (पायल): बिहार चुनाव में महागठबंधन (Mahagathbandhan) को मिली करारी हार के बाद गठबंधन के प्रमुख दलों- राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। हार के बाद दोनों दल एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते दिख रहे हैं, जिससे राजनीतिक तनाव और जुबानी जंग बढ़ गई है।
इस बीच केंद्रीय मंत्री और LJP-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बिहार में विपक्ष अब पूरी तरह धराशाई हो चुका है और कई विधायक इस “डूबती नाव” में रुकना नहीं चाहते। चिराग पासवान ने कहा, “मुझे नहीं पता कौन किसके साथ जाएगा, लेकिन कई विधायक ऐसे हैं जो एनडीए के साथ जुड़ना चाहते हैं, ताकि अपने क्षेत्र और बिहार के विकास को गति दे सकें।”
चिराग के बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है, खासकर तब जब महागठबंधन की अहम बैठक में कांग्रेस के 4 विधायक नहीं पहुंचे। राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर चर्चाएं गर्म हैं कि कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है।


