गाज़ीपुर (राघव): यूपी के गाजीपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक जमीनी विवाद के चलते मां-बाप और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक मां-बाप द्वारा बहन को जमीन दिए जाने को लेकर वह नाराज चल रहा था। उधर, इस मामले की सूचना मिलते ही आला अफसर समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
ये घटना कोतवाली क्षेत्र के डीलिया गांव का है। जहां रविवार को एक युवक ने अपने मां-बाप और बहन को मौत के घाट उतार दिया। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिवराम यादव उनकी पत्नी और बेटी की हत्या की सूचना मिली थी। ये हत्या उनके बेटे अभय यादव द्वारा की गई है। इनके बीच प्रॉपर्टी और पारिवारिक विवाद का पता चला है। जानकारी के मुताबिक मां-बाप ने अपनी कुछ संपत्ति बेटी के नाम कर दिया था। इस बात से अभय अक्सर नाराज रहता था। इसी को लेकर रविवार को ये घटना हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, आरोपी की तलाश के लिए तीन टीमों को गठन किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक 70 साल के शिवराम यादव, 65 वर्षीय पत्नी जमुनी देवी, 37 वर्षीय बेटे अभय और 35 साल की बेटी कुसम के साथ रहते थे। 15 साल पहले कुसुम की शादी हुई थी लेकिन पति के छोड़ दिए जाने के बाद वह पिछले 7 साल से मायके में रह रही थी। कुसुम कुछ दिनों एक अस्पताल में काम किया फिर बाद में मेडिकल स्टोर चलाने लगी। एक महीने पहले पिता ने बेटी के नाम 12 बिस्वा की जमीन रजिस्ट्री कर दी थी। इसी बात को लेकर अभय नाराज चल रहा था।