फिलीपींस (नेहा): फिलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफान ‘को-मे’ ने भयंकर तबाही मचाई है। भीषण तूफान के साथ आई भारी बारिश और बाढ़ ने देश में अब तक 25 लोगों की जान ले ली है। बड़ी संख्या में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित गांवों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। देश के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण मौसम की स्थिति और भी बिगड़ गई है। तूफान ‘को-मे’ ने बृहस्पतिवार रात को पंगासिनान प्रांत के अग्नो कस्बे में दस्तक दी। इस दौरान तूफान के साथ 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं जिन्होंने भीषण तबाही मचाई। हालांकि अब यह तूफान धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है और उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है। शुक्रवार सुबह तक इसकी गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक कम हो गई।
तूफान के कारण हुई तेज बारिश और बाढ़ ने फिलीपींस में भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की घटनाओं को बढ़ा दिया, जिससे भारी नुकसान हुआ है। आपदा प्रतिक्रिया अधिकारियों को पिछले सप्ताहांत से अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत की खबरें मिली हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों की मौत अचानक बाढ़ आने, पेड़ उखड़ने, भूस्खलन और बिजली के करंट लगने के कारण हुई है। इसके अलावा आठ अन्य लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। राहत की बात यह है कि सीधे तूफान ‘को-मे’ से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। सरकार ने तूफान से मची तबाही को देखते हुए कड़े कदम उठाए हैं। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन महानगर मनीला में स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है।
इसके साथ ही उत्तरी लुजोन क्षेत्र के 35 प्रांतों में कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित गांवों में लोगों को बचाने और राहत पहुंचाने के लिए हजारों की संख्या में सैन्य कर्मियों, पुलिस, तटरक्षक कर्मियों, दमकल कर्मियों और स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है। ये टीमें लगातार बचाव और राहत कार्यों में जुटी हुई हैं ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जा सके और उन्हें सहायता पहुंचाई जा सके। फिलीपींस सरकार इस आपदा से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।